हँसकर मिला करिए

कोई शिकवा शिकायत हो तो फिर हमसे गिला करिए अरे जब भी मिला करिए तो हँसकर ही मिला करिए अगर  डर  है  जमाने   का कि  कोई सुन  न ले   बातें तो फिर चलिए नजर से गुफ्तगू का सिलसिला करिए जमाना  बात  ही  मुरझाने  वाली  करता  है  अक्सर अरे पर आप तो गुल हो तो बस … Continue reading हँसकर मिला करिए

मुस्कुराना जिन्दगी है

गम़ में नगमें गुनगुनाना जिन्दगी है हाँ ये सच है मुस्कुराना जिन्दगी है हम तो कहते हैं कि जो रूठे हुए हैं बस उन्हीं को ही मनाना जिन्दगी है जंग जब अपनों से ही होने लगे तो मेरी समझ से हार जाना जिन्दगी है करके अपने वाले हर इक काम पूरे औरों के भी काम … Continue reading मुस्कुराना जिन्दगी है

Itslovein

दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा

अरे मुँह मोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मेरा दिल तोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मुझे झूठी मतलबी बेवफा बेदर्द दुनिया में तडपता छोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा अजी गैरों की खुशियों के लिए अपनों का रिश्ता गमों से जोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा गरीबी की वजह से छोड के मुझको अरे … Continue reading दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा

2859643 L

मेरा कसूर क्या है

रूठने की वजह बताओ ऐ हुजूर क्या है चाहने के शिवा तुमको मेरा कसूर क्या है नहीं है मुझको तजुर्बा अगर तो क्या जानू शऊर क्या है मोहब्बत में बेशऊर क्या है जब से जाना है बस तुम्हीं को जाना मैनें मैं नहीं जानता परी क्या है और हूर क्या है जब से देखा है … Continue reading मेरा कसूर क्या है

बेतकदीर हूँ बरसों से

ठहरो आंखों में तुम्हारी तस्वीर बना लूं मैं बेतकदीर हूँ बरसों से तकदीर बना लूं मैं कोई छीन नहीं पाए मुझसे तेरी चाहत तुझको ऐसे हाथों की लकीर बना लूं मैं जब तक है जाँ में जाँ तू मेरी ही रहना आ जा तुझको अपनी जागीर बना लूँ मैं चाहूँ तुझको शीरी फरहाद से भी … Continue reading बेतकदीर हूँ बरसों से

दिल की आरजू

दिल की आरजू है एक दिन तेरा होऊँ भूल कर ये दुनिया तेरी बाहों मैं सोऊँ अपने आप में तू मुझको ऐसे समा ले जब जब तू हँसे हँसू तेरे रोने से रोऊँ सारा सारा दिन तेरे खयालों में रहूँ मैं सारी सारी रात तेरे सपने सजोऊँँ खो जाए मेरा सब कुछ मंजूर है मुझे … Continue reading दिल की आरजू

ये प्यार के मसले हैं

न गुस्से से पूरे होंगे न जिद से मुकम्मल होंगे अजी ये प्यार के मसले हैं प्यार से हल होंगे अगर हो देखनी जन्नत तो अपनों के संग बैठेंं जो अपनों संग बीतेंगे वही जन्नत के पल होंगे कैसे बचेगी दुनिया और दुनिया में मोहब्बत भाई के हाथों यूँ ही गर भाई के कतल होंगे … Continue reading ये प्यार के मसले हैं

1035834 L

चराग बुझते रहे और हम जलाते रहे

लाखों तूफान मेरा सब्र आजमाते रहे चराग बुझते रहे और हम जलाते रहे तोडने वालों ने तो कोशिश हजार की दर्द सहकर हम हर रिश्ता निभाते रहे हम करते रहे अपना काम ठीक से उडाने वाले बेशक मजाक उडाते रहे बोलियों से दिल पे चोट करते रहे लोग और हम थे कि सुनते रहे मुस्कुराते … Continue reading चराग बुझते रहे और हम जलाते रहे

2359574 L

कोई इम्तिहान बाकी है

मेरे इस तन बदन में अब तक जान बाकी है जीवन का शायद कोई इम्तिहान बाकी है हर कर्ज उतारा है फिर भी चैन नहीं है क्यों ऐ दिल बता क्या किसी का एहसान बाकी है रह रह के उठ रही हैं क्यों जीने की ख्वाहिशें शायद अभी भी दिल में कुछ अरमान बाकी हैं … Continue reading कोई इम्तिहान बाकी है

1875356 L

हम याद रखेंगे

इस इश्क में हमें क्या क्या मिला याद रखेंगे मेरे दिल में कितना जख्म खिला याद रखेंगे खा खा के चोट तेरे झूठ और फरेब की किस तरह बिखरा दिल का किला याद रखेंगे याद रखेंगे सितमगर तेरा हर इक सितम हमने जो  किया  शिकवा गिला याद रखेंगे हम खुद को भूल भी गए तो कोई … Continue reading हम याद रखेंगे