है अन्दर कुछ तुम्हारे और, बाहर कुछ दिखाते हो भला क्या गम है तुमको तुम जो इतना मुस्कुराते हो वो क्या है जिसने अन्दर से रखा है तोड के तुमको क्या कोई था तुम्हारा भी गया जो छोड के तुमको बताओ ना क्यों छुप छुप कर के तुम आंसू बहाते हो भला क्या गम है … Continue reading भला क्या गम है तुमको
Tag: दर्द
दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा
अरे मुँह मोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मेरा दिल तोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मुझे झूठी मतलबी बेवफा बेदर्द दुनिया में तडपता छोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा अजी गैरों की खुशियों के लिए अपनों का रिश्ता गमों से जोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा गरीबी की वजह से छोड के मुझको अरे … Continue reading दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा
ये मोहब्बत भी अजीब है
ये मोहब्बत भी अजीब है जो दुनिया भुला देती है ये वो इकलौती हँसी है जो अक्सर रुला देती है कभी तो कर देती है रोशन ये झोपडी गरीब की कभी बडे बडे महलों में भी आग लगा देती है मजा भी देती है लेकिन जब दोनों तरफ से हो एकतरफा हुई तो रोज कोई … Continue reading ये मोहब्बत भी अजीब है
मुझे देख के देखो मत कहना
मुझे देख के देखो मत कहना ऐ यार बहुत तू रोया है दरअसल दिल पर कुछ धूल जमी थी जिसे अश्कों से धोया है कहते हैं सब इश्क में दुनिया भर की खुशी मिलती हैं पाने वाले पाए ही होंगे अजी हमने तो बस खोया है मुझे देख के देखो मत कहना ऐ यार बहुत … Continue reading मुझे देख के देखो मत कहना
रुलाया है उसने
वो कुछ इस तरह से हमको सजा देते हैं रोने लगते हैं और फिर हमको रुला देते हैं हम उन्हें अच्छे भी नहीं लगते कभी रोते हुए इसलिए हँस के फिर से हमको हँसा देते हैं ### हम अपने दर्द का यार जिक्र कहाँ करते हैं दर्द सह सह कर हम तो इश्क रवाँ करते … Continue reading रुलाया है उसने
इश्क में दूरियां मिलीं
इतना न झूठी दुनिया में मशहूर हो जाओ ठोकर लगे जब सच की तो चूर हो जाओ माना कि है दौलत तुम्हारे पास पर इतना मगरूर मत होना कि सबसे दूर हो जाओ # माना तेरी महफिल में आया हूँ अभी मैं लेकिन तेरी फितरत से भी अन्जान नहीं हूँ तेरे इरादे नेक हैं या … Continue reading इश्क में दूरियां मिलीं
जिन्दगी से शिकायत बहुत है
माना कि किस्मत की मुझपे इनायत बहुत है पर तेरे बिना जिन्दगी से शिकायत बहुत है तू जान नहीं पाएगा मेरी वफाओं की कीमत नादानी है तुझमें अभी भी शरारत बहुत है तुझसे दिल लगाया तब जान पाए इश्क में चैन कम है सुकून कम है आफत बहुत है झूठी दुनिया ने झूठा ही बदनाम … Continue reading जिन्दगी से शिकायत बहुत है
आज भी प्यार करती हूँ
माना कि दुनिया के आगे इनकार करती हूँ पर उस पर आज भी मैं ऐतबार करती हूँ वो भूल गया है मुझे तो कोई बात नही उससे मैं कल भी करती थी आज भी प्यार करती हूँ ### मुझे याद है जब पहली मुलाकात हुई थी हिले न थे लब फिर भी हजारों बात हुई … Continue reading आज भी प्यार करती हूँ
तू जो ठुकराएगा
तू जो ठुकराएगा तो यार किधर जाऊंगा तडप तडप के तेरी यादों में मर जाऊँगा टूट जाता है काँच जैसे चोट खाने पर ठोकरें खाऊंगा तो मैं भी बिखर जाऊंगा दुनिया के ताने सह लूंगा पर जिऊंगा कैसे यार मैं जब तेरी नजरों से उतर जाऊंगा मैनें वादा किया है बिन तेरे न जीने का … Continue reading तू जो ठुकराएगा
हम तो तेरे दीवाने हैं
माना कि दुनियादारी से अन्जाने हैं बुरे सही पर हम तो तेरे दीवाने हैं मुबारक हो तुमको साथ अपनों का हमारा क्या है हम तो इक बेगाने हैं ### ना हमें महफिल ना तनहाई का डर है ना किसी दर्द ना तो रुशवाई का डर है जब से तुम आए हो मेरी जिन्दगी में ऐ … Continue reading हम तो तेरे दीवाने हैं