मैं ही सलाम करता चलूँ

इधर आया था तो सोचा एहतराम करता चलूँ आप तो करोगे नहीं मैं ही सलाम करता चलूँ दोस्तों से मिलना और उनका हाल पूछ लेना अगर ये काम है तो चलो ये काम करता चलूँ बडे दिनों से मुझे करनी थी आपसे कुछ बातें वक्त हो गर तो कहो वो बातें तमाम करता चलूँ बडी … Continue reading मैं ही सलाम करता चलूँ

बस बन के वो नादान बैठे हैं

भरी महफिल में भी लेकर वो तीर कमान बैठे हैं अजी  नादाँ  नहीं  बस  बन के वो नादान बैठे हैं हमीं ने न दिया मौका उन्हें कोई जान लेने का वरना कब से हमीं पर वो निशाना तान बैठे हैं उधर वो बैठे हैं पूरी होती कुछ ख्वाहिशों के संग इधर  हम  लेके  सुलगते  हुए  अरमान … Continue reading बस बन के वो नादान बैठे हैं

हँसकर मिला करिए

कोई शिकवा शिकायत हो तो फिर हमसे गिला करिए अरे जब भी मिला करिए तो हँसकर ही मिला करिए अगर  डर  है  जमाने   का कि  कोई सुन  न ले   बातें तो फिर चलिए नजर से गुफ्तगू का सिलसिला करिए जमाना  बात  ही  मुरझाने  वाली  करता  है  अक्सर अरे पर आप तो गुल हो तो बस … Continue reading हँसकर मिला करिए

तो अच्छा हो

महामारी का ये दानव जो मर जाए तो अच्छा हो बुरा यह दौर दुनिया से गुजर जाए तो अच्छा हो नहीं अच्छा कि घर में बैठे भारत का जवां इसान कमाने के लिए ये फिर शहर जाए तो अच्छा हो प्रकृति द्वारा दिए उपहारों से खिलवाड़ न हो अब अरे अब भी अगर इंसाँ सुधर … Continue reading तो अच्छा हो

मुस्कुराना जिन्दगी है

गम़ में नगमें गुनगुनाना जिन्दगी है हाँ ये सच है मुस्कुराना जिन्दगी है हम तो कहते हैं कि जो रूठे हुए हैं बस उन्हीं को ही मनाना जिन्दगी है जंग जब अपनों से ही होने लगे तो मेरी समझ से हार जाना जिन्दगी है करके अपने वाले हर इक काम पूरे औरों के भी काम … Continue reading मुस्कुराना जिन्दगी है

68bc171b 9a46 46ae 8ebd 7e18cda5411e

हमने तो बस इतना पूछा था..

बहुत छोटी सी बात थी  उन्होंने बवाल बडा कर दिया हमने तो  बस इतना पूछा था  कि कहाँ व्यस्त थे उन्होंने तो हमारी वफा पर  सवाल खडा कर दिया क्या अब उनका दिल हमारे लिए  धडक नहीं रहा या हमको उनसे कुछ पूछने का  हक नहीं रहा झूठी निकलती जा रही हैं वफाओं की बातें … Continue reading हमने तो बस इतना पूछा था..

परी हो तुम

कोई जादू हो या जादूगरी हो तुम  अप्सरा हो हूर हो या परी हो तुम तुमसे मिला हूँ पहली बार बेशक मानता हूँ मैं लगता है तुम्हें बरसों से जैसे जानता हूँ मैं ये बात और है मेरे हाथों में इश्क की रेखा नहीं पर सच बताऊँ तुम्हें देखकर मैने कुछ देखा नहीं तुम्हारी हँसी … Continue reading परी हो तुम

दोस्ती यारी रिश्तेदारी बाद में निभाएंगे

दोस्ती यारी रिश्तेदारी और प्यार बाद में निभाएंगे अब तो सबसे पहले मिलकर हम कोरोना भगाएंगे हर आधे आधे घण्टे में हाथों में लगाकर साबुन खुद बीस सेकेंड धोएंगे दूसरों को भी धुलवाएंगे घर में रहेंगे चौबीस घण्टे काम में हाथ बटाएंगे बहुत जरुरी हुआ अगर तब ही बाजार को जाएंगे बाहर से आई हर … Continue reading दोस्ती यारी रिश्तेदारी बाद में निभाएंगे

किस्मत का अजीब खेल

किस्मत ने भी अजीब खेल खेला है मेरे साथ जिसने हमको चाहा वो हमें गवारा न हुआ और जिसको हमने चाहा वो कभी हमारा न हुआ जो हम पर मर मिटा उसे हम जान न सके हम जिसपे मरे वो हमको अपना मान न सके ये सिलसिला ताउम्र कुछ ऐसे ही चलता रहा हम किसी … Continue reading किस्मत का अजीब खेल

अब वो तेरा नहीं रहा

उसके दिल में अब तेरा बसेरा नहीं रहा ऐ मेरे दिल जो कभी तेरा था अब वो तेरा नहीं रहा तो चल .. कहीं दूर तनहाई में थोडे अश्क बहाते हैं उसकी बेवफाई में लोग तो मोहब्बत में जाने क्या क्या करते हैं चल हम भी उसके नाम थोडी वफा करते हैं याद में उसकी … Continue reading अब वो तेरा नहीं रहा