यूपी में बा हमरे चुनाव

यूपी में बा हमरे चुनाव , मिलत ना बा केहू के भाव जेका देखा उहइ करत आज नेताई हो का का तोहके बताई हो राम केहू बनल सपाई केहू भाजपाई हो का का तोहके बताई हो राम केहू धरम के नाम पे बांटे, केहू जाति के नाम पे छांटे असली मुद्दा बेरोजगारी केहु ना उठाई … Continue reading यूपी में बा हमरे चुनाव

इक बात बतानी है

इक बात बतानी है तुम्हें अपने बारे में बोलो मुँह से बोलूँ या कह दूँ इशारे में गर समझ सको तुम तो समझो दिल की बातें कुछ दिन से अब तनहा मेरी कटती नहीं रातें बोलो कुछ तो बोलो क्यों हो यूँ गुमसुम से दिल के बदले में दिल मैं चाहता हूँ तुमसे कई रोज … Continue reading इक बात बतानी है

ये इश्क मोहब्बत प्यार

इक बात बताऊँ जो अक्सर सच पाया है ये इश्क मोहब्बत प्यार सब मोह है माया है इक लैला मजनू थे जो हद से गुजरे थे राधा कान्हा भी प्रेम के सागर में उतरे थे इक बात बताओ क्या कोई पार भी पाया है ये इश्क मोहब्बत प्यार सब मोह है माया है इक बार … Continue reading ये इश्क मोहब्बत प्यार

मेरा आजाद भारत आजाद रहे

दुनिया के साथ दुनिया के बाद रहे मेरा आजाद भारत आजाद रहे धर्म के नाम पर न अलगाव हो जाति के नाम पर न भेदभाव हो मिलजुलकर यहां सब साथ रहें मेरा आजाद भारत आजाद रहे आपदा फिर न कोई उत्पन्न हो धन और धान्य से हम सम्पन्न हो खुशियों की बस यहां बरसात रहे … Continue reading मेरा आजाद भारत आजाद रहे

भला क्या गम है तुमको

है अन्दर कुछ तुम्हारे और, बाहर कुछ दिखाते हो भला क्या गम है तुमको तुम जो इतना मुस्कुराते हो वो क्या है जिसने अन्दर से रखा है तोड के तुमको क्या कोई था तुम्हारा भी गया जो छोड के तुमको बताओ ना क्यों छुप छुप कर के तुम आंसू बहाते हो भला क्या गम है … Continue reading भला क्या गम है तुमको

जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ

मुँह की खा के देखो कैसे अब मुँह नोच रहा हूँ मैं इंसान हूँ जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ लिखना था सुन्दर कल लेकिन देखो मेरी नादानी भविष्य के पन्नों पर खुद ही कालिख पोत रहा हूँ मैं इंसान हूँ जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ सपने थे आंखों में कि मंगल … Continue reading जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ

भरोसा बना के रखिए

भरोसा वह चीज है जिसे बनाने में बरसों लग जाते हैं  लेकिन टूटने मे एक पल भी नहीं लगता इसलिए अगर हमपे कोई भरोसा करता है तो उसके साथ धोखा नहीं करना चाहिए और जो हमें एक बार धोखा दे दे उसपे कभी भी पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए याद रखिए जिन्दगी का एक … Continue reading भरोसा बना के रखिए

तेरे बिन सफर, सफर नहीं

यूँ तो तेरे बगैर भी चल सकता हूँ.... मगर नहीं तेरे बिन कठिन हैं रास्ते तेरे बिन सफर सफर नहीं माना कि वक्त कम ही तुझे देता हूँ मैं आजकल पर तूने कैसे ये कह दिया मुझको तेरी कदर नहीं बनकर के लफ्ज़ रहती हो मेरी हर शायरी में तुम कोई दास्तां नहीं मेरी जिसमें तुम्हारा जिकर … Continue reading तेरे बिन सफर, सफर नहीं

itslovecopyright

जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो

सूखे सूखे अधरों पर अमृत की बूँदें गिराती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. चलते चलते यूं ही जब जब मेरे कदम रुक जाते हैं जब जब जीवन के अंधियारे आकर मुझे सताते हैं आशाओं के न जाने कितने ही दीप जलाती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. दिल को दुखाने वाले हादसे … Continue reading जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो

वो बेवफा

उसने अपनी मजबूरियां बताई नहीं मुझे शायद हमारे दिलों के बीच कुछ जगह रही होगी उसे इतनी जल्दी बेवफा न कहो दोस्तों आखिर उसकी बेवफाई की कुछ वजह रही होगी परदे में छुपे राज़ अब सरेआम ना करो उसे दर्द पहुंचे ऐसा कोई  काम ना करो मैं मानता हूँ उसने बेवफाई की ही हैपर उसे … Continue reading वो बेवफा