दुनिया के साथ दुनिया के बाद रहे मेरा आजाद भारत आजाद रहे धर्म के नाम पर न अलगाव हो जाति के नाम पर न भेदभाव हो मिलजुलकर यहां सब साथ रहें मेरा आजाद भारत आजाद रहे आपदा फिर न कोई उत्पन्न हो धन और धान्य से हम सम्पन्न हो खुशियों की बस यहां बरसात रहे … Continue reading मेरा आजाद भारत आजाद रहे
Category: दिल की बातें
भला क्या गम है तुमको
है अन्दर कुछ तुम्हारे और, बाहर कुछ दिखाते हो भला क्या गम है तुमको तुम जो इतना मुस्कुराते हो वो क्या है जिसने अन्दर से रखा है तोड के तुमको क्या कोई था तुम्हारा भी गया जो छोड के तुमको बताओ ना क्यों छुप छुप कर के तुम आंसू बहाते हो भला क्या गम है … Continue reading भला क्या गम है तुमको
जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ
मुँह की खा के देखो कैसे अब मुँह नोच रहा हूँ मैं इंसान हूँ जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ लिखना था सुन्दर कल लेकिन देखो मेरी नादानी भविष्य के पन्नों पर खुद ही कालिख पोत रहा हूँ मैं इंसान हूँ जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ सपने थे आंखों में कि मंगल … Continue reading जंगल काट के आक्सीजन खोज रहा हूँ
भरोसा बना के रखिए
भरोसा वह चीज है जिसे बनाने में बरसों लग जाते हैं लेकिन टूटने मे एक पल भी नहीं लगता इसलिए अगर हमपे कोई भरोसा करता है तो उसके साथ धोखा नहीं करना चाहिए और जो हमें एक बार धोखा दे दे उसपे कभी भी पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए याद रखिए जिन्दगी का एक … Continue reading भरोसा बना के रखिए
तेरे बिन सफर, सफर नहीं
यूँ तो तेरे बगैर भी चल सकता हूँ.... मगर नहीं तेरे बिन कठिन हैं रास्ते तेरे बिन सफर सफर नहीं माना कि वक्त कम ही तुझे देता हूँ मैं आजकल पर तूने कैसे ये कह दिया मुझको तेरी कदर नहीं बनकर के लफ्ज़ रहती हो मेरी हर शायरी में तुम कोई दास्तां नहीं मेरी जिसमें तुम्हारा जिकर … Continue reading तेरे बिन सफर, सफर नहीं
जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो
सूखे सूखे अधरों पर अमृत की बूँदें गिराती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. चलते चलते यूं ही जब जब मेरे कदम रुक जाते हैं जब जब जीवन के अंधियारे आकर मुझे सताते हैं आशाओं के न जाने कितने ही दीप जलाती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. दिल को दुखाने वाले हादसे … Continue reading जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो
वो बेवफा
उसने अपनी मजबूरियां बताई नहीं मुझे शायद हमारे दिलों के बीच कुछ जगह रही होगी उसे इतनी जल्दी बेवफा न कहो दोस्तों आखिर उसकी बेवफाई की कुछ वजह रही होगी परदे में छुपे राज़ अब सरेआम ना करो उसे दर्द पहुंचे ऐसा कोई काम ना करो मैं मानता हूँ उसने बेवफाई की ही हैपर उसे … Continue reading वो बेवफा
मैं ही सलाम करता चलूँ
इधर आया था तो सोचा एहतराम करता चलूँ आप तो करोगे नहीं मैं ही सलाम करता चलूँ दोस्तों से मिलना और उनका हाल पूछ लेना अगर ये काम है तो चलो ये काम करता चलूँ बडे दिनों से मुझे करनी थी आपसे कुछ बातें वक्त हो गर तो कहो वो बातें तमाम करता चलूँ बडी … Continue reading मैं ही सलाम करता चलूँ
बस बन के वो नादान बैठे हैं
भरी महफिल में भी लेकर वो तीर कमान बैठे हैं अजी नादाँ नहीं बस बन के वो नादान बैठे हैं हमीं ने न दिया मौका उन्हें कोई जान लेने का वरना कब से हमीं पर वो निशाना तान बैठे हैं उधर वो बैठे हैं पूरी होती कुछ ख्वाहिशों के संग इधर हम लेके सुलगते हुए अरमान … Continue reading बस बन के वो नादान बैठे हैं
हँसकर मिला करिए
कोई शिकवा शिकायत हो तो फिर हमसे गिला करिए अरे जब भी मिला करिए तो हँसकर ही मिला करिए अगर डर है जमाने का कि कोई सुन न ले बातें तो फिर चलिए नजर से गुफ्तगू का सिलसिला करिए जमाना बात ही मुरझाने वाली करता है अक्सर अरे पर आप तो गुल हो तो बस … Continue reading हँसकर मिला करिए