उसने अपनी मजबूरियां बताई नहीं मुझे शायद हमारे दिलों के बीच कुछ जगह रही होगी उसे इतनी जल्दी बेवफा न कहो दोस्तों आखिर उसकी बेवफाई की कुछ वजह रही होगी परदे में छुपे राज़ अब सरेआम ना करो उसे दर्द पहुंचे ऐसा कोई काम ना करो मैं मानता हूँ उसने बेवफाई की ही हैपर उसे … Continue reading वो बेवफा
Category: दर्द भरी शायरी
हमने तो बस इतना पूछा था..
बहुत छोटी सी बात थी उन्होंने बवाल बडा कर दिया हमने तो बस इतना पूछा था कि कहाँ व्यस्त थे उन्होंने तो हमारी वफा पर सवाल खडा कर दिया क्या अब उनका दिल हमारे लिए धडक नहीं रहा या हमको उनसे कुछ पूछने का हक नहीं रहा झूठी निकलती जा रही हैं वफाओं की बातें … Continue reading हमने तो बस इतना पूछा था..
किस्मत का अजीब खेल
किस्मत ने भी अजीब खेल खेला है मेरे साथ जिसने हमको चाहा वो हमें गवारा न हुआ और जिसको हमने चाहा वो कभी हमारा न हुआ जो हम पर मर मिटा उसे हम जान न सके हम जिसपे मरे वो हमको अपना मान न सके ये सिलसिला ताउम्र कुछ ऐसे ही चलता रहा हम किसी … Continue reading किस्मत का अजीब खेल
अब वो तेरा नहीं रहा
उसके दिल में अब तेरा बसेरा नहीं रहा ऐ मेरे दिल जो कभी तेरा था अब वो तेरा नहीं रहा तो चल .. कहीं दूर तनहाई में थोडे अश्क बहाते हैं उसकी बेवफाई में लोग तो मोहब्बत में जाने क्या क्या करते हैं चल हम भी उसके नाम थोडी वफा करते हैं याद में उसकी … Continue reading अब वो तेरा नहीं रहा
उफ! मेरी जिन्दगी
हमसे किस्मत हमारी खफा हो गई उफ मेरी जिन्दगी क्या से क्या हो गई जो सिखाती थी हमको मोहब्बत कभी देख लो आज खुद वो बेवफा हो गई उठ रहे मन में क्यों लाखों तूफान हैं क्या बताएं कि हम क्यों परेशान हैं वो दूर जब से गया यार बस जान लो दिल मे धडकन … Continue reading उफ! मेरी जिन्दगी
क्यों हो गया तू बेवफा
तू दूर जब से हो गया लगे सूना सूना ये जहाँ यूं अधूरा सा हूँ तेरे बिन हो चाँद बिन जैसे आसमाँ तेरे साथ थे क्या बात थी हर इक खुशी जैसे साथ थी बडे अच्छे दिन वो लगते थे संग सोते थे संग जगते थे मुझे याद है ऐ हमनशीं जन्नत सी थी तेरी … Continue reading क्यों हो गया तू बेवफा
उसे बेवफा न कहो यारों
उसने अपनी मजबूरियां बताई नहीं मुझे शायद हमारे दिलों के बीच कुछ जगह रही होगी उसे इतनी जल्दी बेवफा न कहो दोस्तों आखिर उसकी बेवफाई की कुछ वजह रही होगी ### परदे में छुपे राज़ अब सरेआम ना करो उसे दर्द पहुंचे ऐसा कोई काम ना करो मैं मानता हूँ उसने बेवफाई की ही है … Continue reading उसे बेवफा न कहो यारों
रुलाया है उसने
वो कुछ इस तरह से हमको सजा देते हैं रोने लगते हैं और फिर हमको रुला देते हैं हम उन्हें अच्छे भी नहीं लगते कभी रोते हुए इसलिए हँस के फिर से हमको हँसा देते हैं ### हम अपने दर्द का यार जिक्र कहाँ करते हैं दर्द सह सह कर हम तो इश्क रवाँ करते … Continue reading रुलाया है उसने
आज भी प्यार करती हूँ
माना कि दुनिया के आगे इनकार करती हूँ पर उस पर आज भी मैं ऐतबार करती हूँ वो भूल गया है मुझे तो कोई बात नही उससे मैं कल भी करती थी आज भी प्यार करती हूँ ### मुझे याद है जब पहली मुलाकात हुई थी हिले न थे लब फिर भी हजारों बात हुई … Continue reading आज भी प्यार करती हूँ
तू जो ठुकराएगा
तू जो ठुकराएगा तो यार किधर जाऊंगा तडप तडप के तेरी यादों में मर जाऊँगा टूट जाता है काँच जैसे चोट खाने पर ठोकरें खाऊंगा तो मैं भी बिखर जाऊंगा दुनिया के ताने सह लूंगा पर जिऊंगा कैसे यार मैं जब तेरी नजरों से उतर जाऊंगा मैनें वादा किया है बिन तेरे न जीने का … Continue reading तू जो ठुकराएगा