यूँ तो तेरे बगैर भी चल सकता हूँ.... मगर नहीं तेरे बिन कठिन हैं रास्ते तेरे बिन सफर सफर नहीं माना कि वक्त कम ही तुझे देता हूँ मैं आजकल पर तूने कैसे ये कह दिया मुझको तेरी कदर नहीं बनकर के लफ्ज़ रहती हो मेरी हर शायरी में तुम कोई दास्तां नहीं मेरी जिसमें तुम्हारा जिकर … Continue reading तेरे बिन सफर, सफर नहीं
Category: गीत
जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो
सूखे सूखे अधरों पर अमृत की बूँदें गिराती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. चलते चलते यूं ही जब जब मेरे कदम रुक जाते हैं जब जब जीवन के अंधियारे आकर मुझे सताते हैं आशाओं के न जाने कितने ही दीप जलाती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. दिल को दुखाने वाले हादसे … Continue reading जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो
दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा
अरे मुँह मोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मेरा दिल तोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मुझे झूठी मतलबी बेवफा बेदर्द दुनिया में तडपता छोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा अजी गैरों की खुशियों के लिए अपनों का रिश्ता गमों से जोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा गरीबी की वजह से छोड के मुझको अरे … Continue reading दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा
दिल की आरजू
दिल की आरजू है एक दिन तेरा होऊँ भूल कर ये दुनिया तेरी बाहों मैं सोऊँ अपने आप में तू मुझको ऐसे समा ले जब जब तू हँसे हँसू तेरे रोने से रोऊँ सारा सारा दिन तेरे खयालों में रहूँ मैं सारी सारी रात तेरे सपने सजोऊँँ खो जाए मेरा सब कुछ मंजूर है मुझे … Continue reading दिल की आरजू
लौट के आ जाओ
रात बिताने को तो हजारों पाओगे पर जिन्दगी भर जो साथ निभाए, कहाँ से लाओगे आज जवानी है होठों पे कहानी है जब ये जवानी ढलेगी तो दिल की किसे सुनाओगे कभी तो आओगे किनारे पर तुम भी आखिर सागर में कश्ती ऐसे कब तक भरमाओगे दौलत की खातिर ठुकराना मोहब्बत को इस आदत की … Continue reading लौट के आ जाओ
मोहब्बत आजमाया ना करो
हँसा नहीं सकते हो तो रुलाया न करो ऐसे मेरी मोहब्बत आजमाया न करो एक बार ही मारना है मार दो सनम तीर नजर का रह रहके चलाया न करो मानता हूँ आदत है दिल तोडना मगर तोड के दिल मेरा यूँ मुस्कुराया न करो चाँद देखने आता हूँ हर रोज इसलिए देखो यूँ दुपट्टे … Continue reading मोहब्बत आजमाया ना करो
शायद हमको प्यार हुआ है
जब से तेरा दीदार हुआ है जीना बडा दुश्वार हुआ है शायद हमको प्यार हुआ है शायद हमको प्यार हुआ है जाग जाग कर हम सोते हैं हँसते हैं कभी हम रोते हैं ये क्या हमको यार हुआ है शायद हमको प्यार हुआ है शायद हमको प्यार हुआ है लाखों फूल खिले हैं मन में … Continue reading शायद हमको प्यार हुआ है
जब तू पास नहीं था
जिन्दा हूँ मैं इतना भी एहसास नहीं था तू पास नहीं था तो कुछ पास नहीं था बिखरे थे तनहाई के अंधेरे हर जगह लगता था कि जीते जा रहे हैं बेवजह हर कदम पे ताने दे रही थीं मुश्किलें रास्तों में जैसे खो गई थीं मंजिलें तू मिला तो मुझको मेरा पता मिला भटके … Continue reading जब तू पास नहीं था
हमने जब भी उन्हें भूलना चाहा
हमने जब भी उन्हें भूलना चाहा वो सामने याद बनकर खडे हो गए कल तो देखा उन्हें जब हरे सूट में जख्म दिल के सभी फिर हरे हो गए उसका चेहरा भी न याद आए मुझे इसकी खातिर किए दिल ने लाखों जतन पर निगाहों ने जब देखी उसकी हँसी फेल दिल के हर इक … Continue reading हमने जब भी उन्हें भूलना चाहा
इतने प्यार से हमको देखा न करो तुम
हँस हँस के मुस्कुराहट के फूल फेंका न करो तुम देखो पर इतने प्यार से हमको देखा न करो तुम रहता नहीं है काबू मेरे तन पे मन पे यार जब जब छलकता है तेरी आंखों से खुमार पायल तेरी छनक के परेशान करती है दिल पे सितम ये चूडिय़ां नादान करती हैं जुल्फें तेरी … Continue reading इतने प्यार से हमको देखा न करो तुम