आप बाहों में नहीं ख्वाबों में तो हैं इसी बात पर हमें गुमान है हम आपके कुछ हों न हो पर आप तो हमारी जान हैं यूँ हैरानी से मत देखिए मेरी ओर अरे मेरे महबूब हम तो खुद आपकी खूबसूरती देखकर हैरान हैं आंखों में मेरी देखकर पढ लो न ख्वाहिश मेरी अजी पढ … Continue reading आप तो हमारी जान हैं
Category: गीत
इक बात बतानी है
इक बात बतानी है तुम्हें अपने बारे में बोलो मुँह से बोलूँ या कह दूँ इशारे में गर समझ सको तुम तो समझो दिल की बातें कुछ दिन से अब तनहा मेरी कटती नहीं रातें बोलो कुछ तो बोलो क्यों हो यूँ गुमसुम से दिल के बदले में दिल मैं चाहता हूँ तुमसे कई रोज … Continue reading इक बात बतानी है
ये इश्क मोहब्बत प्यार
इक बात बताऊँ जो अक्सर सच पाया है ये इश्क मोहब्बत प्यार सब मोह है माया है इक लैला मजनू थे जो हद से गुजरे थे राधा कान्हा भी प्रेम के सागर में उतरे थे इक बात बताओ क्या कोई पार भी पाया है ये इश्क मोहब्बत प्यार सब मोह है माया है इक बार … Continue reading ये इश्क मोहब्बत प्यार
भला क्या गम है तुमको
है अन्दर कुछ तुम्हारे और, बाहर कुछ दिखाते हो भला क्या गम है तुमको तुम जो इतना मुस्कुराते हो वो क्या है जिसने अन्दर से रखा है तोड के तुमको क्या कोई था तुम्हारा भी गया जो छोड के तुमको बताओ ना क्यों छुप छुप कर के तुम आंसू बहाते हो भला क्या गम है … Continue reading भला क्या गम है तुमको
तेरे बिन सफर, सफर नहीं
यूँ तो तेरे बगैर भी चल सकता हूँ.... मगर नहीं तेरे बिन कठिन हैं रास्ते तेरे बिन सफर सफर नहीं माना कि वक्त कम ही तुझे देता हूँ मैं आजकल पर तूने कैसे ये कह दिया मुझको तेरी कदर नहीं बनकर के लफ्ज़ रहती हो मेरी हर शायरी में तुम कोई दास्तां नहीं मेरी जिसमें तुम्हारा जिकर … Continue reading तेरे बिन सफर, सफर नहीं
जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो
सूखे सूखे अधरों पर अमृत की बूँदें गिराती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. चलते चलते यूं ही जब जब मेरे कदम रुक जाते हैं जब जब जीवन के अंधियारे आकर मुझे सताते हैं आशाओं के न जाने कितने ही दीप जलाती हो जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो.. दिल को दुखाने वाले हादसे … Continue reading जब तुम मन्द मन्द मुस्काती हो
दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा
अरे मुँह मोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मेरा दिल तोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा मुझे झूठी मतलबी बेवफा बेदर्द दुनिया में तडपता छोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा अजी गैरों की खुशियों के लिए अपनों का रिश्ता गमों से जोडने वाले बहुत ही शुक्रिया तेरा गरीबी की वजह से छोड के मुझको अरे … Continue reading दिल तोडने वाले शुक्रिया तेरा
दिल की आरजू
दिल की आरजू है एक दिन तेरा होऊँ भूल कर ये दुनिया तेरी बाहों मैं सोऊँ अपने आप में तू मुझको ऐसे समा ले जब जब तू हँसे हँसू तेरे रोने से रोऊँ सारा सारा दिन तेरे खयालों में रहूँ मैं सारी सारी रात तेरे सपने सजोऊँँ खो जाए मेरा सब कुछ मंजूर है मुझे … Continue reading दिल की आरजू
लौट के आ जाओ
रात बिताने को तो हजारों पाओगे पर जिन्दगी भर जो साथ निभाए, कहाँ से लाओगे आज जवानी है होठों पे कहानी है जब ये जवानी ढलेगी तो दिल की किसे सुनाओगे कभी तो आओगे किनारे पर तुम भी आखिर सागर में कश्ती ऐसे कब तक भरमाओगे दौलत की खातिर ठुकराना मोहब्बत को इस आदत की … Continue reading लौट के आ जाओ
मोहब्बत आजमाया ना करो
हँसा नहीं सकते हो तो रुलाया न करो ऐसे मेरी मोहब्बत आजमाया न करो एक बार ही मारना है मार दो सनम तीर नजर का रह रहके चलाया न करो मानता हूँ आदत है दिल तोडना मगर तोड के दिल मेरा यूँ मुस्कुराया न करो चाँद देखने आता हूँ हर रोज इसलिए देखो यूँ दुपट्टे … Continue reading मोहब्बत आजमाया ना करो