हँसा नहीं सकते हो तो रुलाया न करो
ऐसे मेरी मोहब्बत आजमाया न करो
एक बार ही मारना है मार दो सनम
तीर नजर का रह रहके चलाया न करो
मानता हूँ आदत है दिल तोडना मगर
तोड के दिल मेरा यूँ मुस्कुराया न करो
चाँद देखने आता हूँ हर रोज इसलिए
देखो यूँ दुपट्टे से चेहरा छुपाया न करो
कई दिनों के बाद मिलने आते हो सुनो
जिद करके ऐसे जल्दी से जाया न करो
हँसा नहीं सकते हो तो रुलाया न करो
ऐसे मेरी मोहब्बत आजमाया न करो