ना तो करो फिर असली नकली साफ नजर आएंगे लोग आज जो अपने हैं कल वो ही खिलाफ नजर आएंगे लोग भीड है क्यों मतलबियों की अभी पास तुम्हारे सवाल नहीं प्रश्न ये है कि क्या मतलब के बाद नजर आएंगे लोग करके अलग देखो तुम खुद को अपनी दौलत से इक बार तनहा रहोगे … Continue reading मतलबी लोग
Tag: शायरी
वो बेवफा
उसने अपनी मजबूरियां बताई नहीं मुझे शायद हमारे दिलों के बीच कुछ जगह रही होगी उसे इतनी जल्दी बेवफा न कहो दोस्तों आखिर उसकी बेवफाई की कुछ वजह रही होगी परदे में छुपे राज़ अब सरेआम ना करो उसे दर्द पहुंचे ऐसा कोई काम ना करो मैं मानता हूँ उसने बेवफाई की ही हैपर उसे … Continue reading वो बेवफा
हर निगाह मोहब्बत हो
हर मंजिल मोहब्बत हो हर राह मोहब्बत हो जोजो भी चाहूँ मेरी हर इक चाह मोहब्बत हो ख्वाहिश है कि प्यार से सबको देखूँ मैं और मुझ पर पडने वाली हर निगाह मोहब्बत हो ### शिकवा शिकायत या गिला करो हमसे कायम मगर एक सिलसिला करो हमसे माना नहीं वक्त तुम्हारे पास हकीकत में तो … Continue reading हर निगाह मोहब्बत हो
हर निगाह मोहब्बत हो
हर मंजिल मोहब्बत हो हर राह मोहब्बत हो जोजो भी चाहूँ मेरी हर इक चाह मोहब्बत हो ख्वाहिश है कि प्यार से सबको देखूँ मैं और मुझ पर पडने वाली हर निगाह मोहब्बत हो ### शिकवा शिकायत या गिला करो हमसे कायम मगर एक सिलसिला करो हमसे माना नहीं वक्त तुम्हारे पास हकीकत में तो … Continue reading हर निगाह मोहब्बत हो
इश्क में दूरियां मिलीं
इतना न झूठी दुनिया में मशहूर हो जाओ ठोकर लगे जब सच की तो चूर हो जाओ माना कि है दौलत तुम्हारे पास पर इतना मगरूर मत होना कि सबसे दूर हो जाओ # माना तेरी महफिल में आया हूँ अभी मैं लेकिन तेरी फितरत से भी अन्जान नहीं हूँ तेरे इरादे नेक हैं या … Continue reading इश्क में दूरियां मिलीं
हम रांझा तू हीर हऊ
ऐ रानी बिन तोहरा रहल न जाला कइसे कहीं कुछ त कहल न जाला जब से मिलल बाटे तोहरा से अँखियाँ दर्द-ए- जुदाई हमसे सहल न जाला ### हम बानी रांझा रानी हीर हऊ तू दिल मा जवन बाटे तस्वीर हऊ तू तोहरे बिना ना जियब एक पल हम किस्मत हऊ हमार तकदीर हऊ तू … Continue reading हम रांझा तू हीर हऊ
आज भी प्यार करती हूँ
माना कि दुनिया के आगे इनकार करती हूँ पर उस पर आज भी मैं ऐतबार करती हूँ वो भूल गया है मुझे तो कोई बात नही उससे मैं कल भी करती थी आज भी प्यार करती हूँ ### मुझे याद है जब पहली मुलाकात हुई थी हिले न थे लब फिर भी हजारों बात हुई … Continue reading आज भी प्यार करती हूँ
शायरी की डायरी से
दिल की बातें दिल जानता है आँखों की भाषा ये पहचानता है जो तोड जाता है इसको ये अक्सर उसी शख्स तो अपना मानता है ### बेताब निगाहों से कुछ इशारे कर दो उजडे हुए गुलशन में भी बहारें भर दो डूबती जा रही है जो गम के समन्दर में जरा हँसकर मेरी वो कश्ती … Continue reading शायरी की डायरी से
हम तो तेरे दीवाने हैं
माना कि दुनियादारी से अन्जाने हैं बुरे सही पर हम तो तेरे दीवाने हैं मुबारक हो तुमको साथ अपनों का हमारा क्या है हम तो इक बेगाने हैं ### ना हमें महफिल ना तनहाई का डर है ना किसी दर्द ना तो रुशवाई का डर है जब से तुम आए हो मेरी जिन्दगी में ऐ … Continue reading हम तो तेरे दीवाने हैं
वो तो जान है मेरी
दिल की हर दीवार पर इक पैगाम लिखा है तेरे बिन मेरा सारा हाल तमाम लिखा है इक तेरे ही भरोसे है मेरी तो अब जिन्दगी क्योंकि अपनी साँसों पर तेरा नाम लिखा है ### जवाब में कटती है सवाल में कटती है मत पूछ जिन्दगी किस हाल में कटती है दिन गुजर जाता है … Continue reading वो तो जान है मेरी