उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती :60244 पद

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 60000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है। यदि आप का सपना भी पुलिस की वर्दी पहनना है और अर्हता रखते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया का पूरी डिटेल्स इस प्रकार है।
कुल पद : 60244
(जनरल : 24102, ओबीसी : 16264, एससी 12650, ईडब्लूएस: 6024, एसटी: 1204)
नोटिफिकेशन तिथि : 23/12/2023
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 27/12/2023
आवेदन की आखिरी तिथि: 16/01/2024
परीक्षा शुल्क भरने की आखिरी तिथि : 16/01/2024
आवेदन पत्र में करेक्शन की आखिरी तिथि: 18/01/2024
परीक्षा तिथि : फरवरी 2024 में अनुमानित
अप्लीकेशन फीस:
जनरल/ओबीसी : 400 ₹
एससी/एसटी : 400₹
उम्र सीमा :
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 25 वर्ष( पुरुष )
अधिकतम : 28 वर्ष (महिला)
योग्यता :
शैक्षणिक योग्यता: भारत के किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण
शारीरिक योग्यता:
ऊंचाई :
पुरुष: जनरल/ओबीसी/ एससी
168 cms पुरुष
पुरुष : एसटी
160 cms
महिला : जनरल/ओबीसी/ एससी
152 cms
महिला : एसटी
147 cms
चेस्ट ( सिर्फ पुरुषों के लिए)
पुरुष: जनरल/ओबीसी/ एससी
79-84 cms
पुरुष : एसटी
77-82 cms
आवेदन की आफिसियल वेबसाइट :
उपरोक्त सम्बन्ध में यदि आपका कोई सवाल है तो बेझिझक कमेंट कर सकते हैं। पुलिस भर्ती के सिलेबस आदि की जानकारी चाहिए या फिर अन्य खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं तो सब्सक्राइब जरूर करें। स्टडी मटेरियल के लिए हमारा यूट्यूब चैनल NEW STUDY PLANET भी आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *