ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करें

ग्राम विकास अधिकारी के पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यदि आप PET परीक्षा दिए हैं और आपके पास उसका वैध सर्टिफिकेट है और CCC का कोर्स किए हैं तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस भर्ती से सम्बंधित अन्य अर्हताओं और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में।
पद : 1468 (UR- 849, EWS-117, OBC-139, SC- 356, ST-07)
आयु : MIN – 18 वर्ष
MAX- 40 वर्ष
नोट: नियमानुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी)
आवेदन फीस :
सबके लिए एक बराबर 25 ₹
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रारंभ :
23/05/2023
आवेदन की अन्तिम तिथि:
12/06/2023
फीस जमा करने की अन्तिम तिथि:
12/06/2023
आवेदन पत्र में सुधार करने की अन्तिम तिथि:
19/06/2023
परीक्षा तिथि:
अभी तय नहीं
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि:
परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले
आवेदन करने के लिए…
आफिसियल वेबसाइट :
सीधा आवेदन वाले पेज पर जाने के लिए
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
(1) PET 2022 का रजिस्ट्रेशन नंबर
(इसी से आपकी पर्सनल इन्फार्मेशन, फोटो,सिगनेचर आदि आटोमेटिक फिल हो जाएगा )
(2)उम्र वेरिफिकेशन के लिए हाईस्कूल के डाकुमेंट
(3)जाति प्रमाण पत्र
(4)निवास प्रमाण पत्र (optional)
ऐसी ही जानकारी के लिए हमको सब्सक्राइब कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *