भरोसा वह चीज है जिसे बनाने में
बरसों लग जाते हैं
लेकिन टूटने मे
एक पल भी नहीं लगता
इसलिए अगर हमपे कोई भरोसा करता है
तो उसके साथ धोखा नहीं करना चाहिए
और जो हमें एक बार धोखा दे दे उसपे
कभी भी पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए
याद रखिए जिन्दगी का एक ही उसूल है
कांटे ज्यादा है इसमें बस थोडे से फूल हैं
और ये वो फूल हैं जो साल भर खिला नहीं करते
वैसे ही जैसे भरोसेमंद लोग बार बार मिला नहीं करते
तो मन की कडवाहटें मन से निकाल के रखिए
अगर आपके पास भरोसेमंद लोग हैं…
तो उन्हें सम्भाल के रखिए