heart 26790 1280

चाहत का दस्तूर

जिसको चाहो वही आँखों से दूर है भला चाहत का ये कैसा दस्तूर है क्यों नहीं मिलती हैं प्यार में मन्जिलें प्यार दुनिया में क्यों इतना मजबूर है सुना है इक तरफ प्यार फूलों सा है तो दूसरी ओर काँटों से भरपूर है प्यार करके चलो प्यार जिन्दा रखें वैसे दुनिया तो नफरत में ही … Continue reading चाहत का दस्तूर

nature 1790142 1920

मोहब्बत हम भी करते हैं

अपने जजबात तेरी अदालत में हाजिर नहीं करते मोहब्बत हम भी करते हैं मगर जाहिर नहीं करते ऐ मेरे दिल उसे पाने के लिए क्या क्या करते हो जो करना होता है तुमको वहीं आखिर नहीं करते किसी हसीन का दिल जीतना है तो ऐ मेरे दिल करो कुछ ऐसा जो कि प्यार के माहिर … Continue reading मोहब्बत हम भी करते हैं

tears 1089593 1920

क्यों हो गया तू बेवफा

तू दूर जब से हो गया लगे सूना सूना ये जहाँ यूं अधूरा सा हूँ तेरे बिन हो चाँद बिन जैसे आसमाँ तेरे साथ थे क्या बात थी हर इक खुशी जैसे साथ थी बडे अच्छे दिन वो लगते थे संग सोते थे संग जगते थे मुझे याद है ऐ हमनशीं जन्नत सी थी तेरी … Continue reading क्यों हो गया तू बेवफा

www.itslove.in07 08 08.59.10

वादा करो

बाद मेरे न आँसू बहाओगे तुम करो वादा कि यूँ ही मुस्कुराओगे तुम चाहे आँधी चाहे तूफाँ चले कुछ भी हालात हो न डगमगाओगे तुम करो वादा कि यूँ ही मुस्कुराओगे तुम गम के अंधेरे दूर हो जाएंगे मुस्कुराहट के दिये जब जलाओगे तुम करो वादा कि यूँ ही मुस्कुराओगे तुम पाना खोना है जिन्दगी … Continue reading वादा करो

sad 864399 1920

हमने जब भी उन्हें भूलना चाहा

हमने जब भी उन्हें भूलना चाहा वो सामने याद बनकर खडे हो गए कल तो देखा उन्हें जब हरे सूट में जख्म दिल के सभी फिर हरे हो गए उसका चेहरा भी न याद आए मुझे इसकी खातिर किए दिल ने लाखों जतन पर निगाहों ने जब देखी उसकी हँसी फेल दिल के हर इक … Continue reading हमने जब भी उन्हें भूलना चाहा

itslove05 28 04.25.33

इतने प्यार से हमको देखा न करो तुम

हँस हँस के मुस्कुराहट के फूल फेंका न करो तुम देखो पर इतने प्यार से हमको देखा न करो तुम रहता नहीं है काबू मेरे तन पे मन पे यार जब जब छलकता है तेरी आंखों से खुमार पायल तेरी छनक के परेशान करती है दिल पे सितम ये चूडिय़ां नादान करती हैं जुल्फें तेरी … Continue reading इतने प्यार से हमको देखा न करो तुम

woman 3161015 1280 1415620652

जब किसी की याद आती है

किसी की याद जब आती है तो कैसा लगता है ये उससे पूछो जो रात भर किसी की यादों में जगता है न चैन मिलता है न नींद आती है बस करवट बदलते बदलते रात बीत जाती है उसी का चेहरा लगता है कि है नजरों पे छाया हर एक आहट में लगता है कि … Continue reading जब किसी की याद आती है

womanitslove 2877322 1920

और ठोकर लगी तो बिखर जाऊंगा

मेरी जाने जिगर भूल से भी अगर दूर तू हो गई मैं तो मर जाऊँगा दूर तू हो गई मैं तो मर जाऊँगा सारी दुनिया ने तो, ठुकराया ही है तूने ठुकरा दिया तो किधर जाऊंगा टूटा हूँ ऐ सनम अब अगर एक भी और ठोकर लगी तो बिखर जाऊंगा खो चुका हूँ मैं मेरा … Continue reading और ठोकर लगी तो बिखर जाऊंगा

www.itslove.in77

दिल धक से कर जाता है

रोम रोम मेरा उसकी खुशबू से भर जाता है जब वो देखता है मुझे तो  दिल धक से कर जाता है आखिर ऐसा क्या है उसकी निगाहों में कि जी करता है उसे कस के भर लूँ बाहों में यूँ तो आया था वो जिन्दगी में एक अजनबी की तरह पर कुछ मुलाकातों में ही … Continue reading दिल धक से कर जाता है

www.itslove.in2 1

बातें दिलों की

मेरी हालत समझ लो यार मेरे हालात समझ लो खुद का भी समझाओ मेरे भी जजबात समझ लो कितनी चाहत है मेरे दिल में यार तुम्हारी खातिर मुँह से क्या बोलूं दिल से दिल की बात समझ लो ### तेरा मेरा मिलना इक अफसाना ना बन जाए मेरा अपना मन मुझसे बेगाना ना बन जाए … Continue reading बातें दिलों की