परी हो तुम

कोई जादू हो या जादूगरी हो तुम  अप्सरा हो हूर हो या परी हो तुम तुमसे मिला हूँ पहली बार बेशक मानता हूँ मैं लगता है तुम्हें बरसों से जैसे जानता हूँ मैं ये बात और है मेरे हाथों में इश्क की रेखा नहीं पर सच बताऊँ तुम्हें देखकर मैने कुछ देखा नहीं तुम्हारी हँसी … Continue reading परी हो तुम

तुम रूठा न करो

यूं रूठा न करो हमसे हम रह नहीं पाते तुम्हारी यह बेरुखी तुम्हारी नाराजगी हम सह नहीं पाते हमारी धडकन चलती है तुम्हारी मुस्कुराहट से अरे हम जिन्दा हैं तो बस , तुम्हारी ही चाहत से अटक सी जाती हैं साँसें बातें लब तक न आती हैं तुम नहीं बोलते जब तो हमारी जान जाती … Continue reading तुम रूठा न करो

तेरे साथ ही तो मेरी जिन्दगी है

तेरी मुस्कुराहट ही मेरी हँसी है तेरे साथ ही तो मेरी जिन्दगी है तू ही है मेरी दौलत कसम से तू मेरा है तो मुझे क्या कमी है तेरी चाहतें और तेरी मोहब्बत मेरे पास है तो दुनिया मेरी है मुझे छोडकर तू न जाना कभी ख्वाहिश मेरी अब यही आखिरी है तेरी मुस्कुराहट ही … Continue reading तेरे साथ ही तो मेरी जिन्दगी है

www.itslove.in

ख्वाबों में चले आना

पलकों के घर में छुप के दोनों प्यार करेंगे तुम ख्वाबों में चले आना हम इन्तजार करेंगे न चाँद को देखेंगे न देखेंगे सितारे हम रात भर इक दूजे का दीदार करेंगे बातें अपने दिल की तुम हमसे बताना हम तुमसे अपनी जिन्दगी इजहार करेंगे आँखों में मेरी देख हो जाना तुम बेताब हम तुमको … Continue reading ख्वाबों में चले आना

हैप्पी करवा चौथ !

बन के सजनी मैं ही तेरी साजन रहूँँ जिन्दगी भर तेरे दिल के आँगन रहूँ अपने रब यही अब माँगती हूँ दुआ जब तलक मैं रहूं बस सुहागन रहूँ तुझसे पहले था जीवन अँधेरा घना तू मिला तो रोशनी से हुआ सामना अपने ईश्वर से तो अब यही मैं कहूँ तुझको लग जाए मेरी उमर … Continue reading हैप्पी करवा चौथ !

तुम्हारे लिए..

तुम हमसे सवाल पूछते हो और हम चुप रहते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम गुनाहगार हैं हम इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि गलती हमेशा तुम्हारी रहती है और हम तुम्हें गलत कहना नहीं चाहते हमें पता है जब हम तुम्हें गलत साबित कर देंगे तो तुम रोओगे तुम रोओगे तो हमारा दिल … Continue reading तुम्हारे लिए..

4021030 L 1

तुम्हें चाहते हैं

न पूछो हमसे कि क्या चाहते हैं तुम्हें चाहते हैं बस तुम्हें चाहते हैं तेरे ख्वाब में ही गुजरती हैं रातें तेरा नाम लेकर सुबह जागते हैं जब भी उठाते हैं हाथ हम खुदा से दुवाओं में तेरी वफा माँगते हैं नहीं चाहिए हमको दुनिया की दौलत हम बस तुम्हारी चाहत चाहते हैं न पूछो … Continue reading तुम्हें चाहते हैं

images 11239623844.

हर निगाह मोहब्बत हो

हर मंजिल मोहब्बत हो हर राह मोहब्बत हो जोजो भी चाहूँ मेरी हर इक चाह मोहब्बत हो ख्वाहिश है कि प्यार से सबको देखूँ मैं और मुझ पर पडने वाली हर निगाह मोहब्बत हो ### शिकवा शिकायत या गिला करो हमसे कायम मगर एक सिलसिला करो हमसे माना नहीं वक्त तुम्हारे पास हकीकत में तो … Continue reading हर निगाह मोहब्बत हो

images 11239623844.

हर निगाह मोहब्बत हो

हर मंजिल मोहब्बत हो हर राह मोहब्बत हो जोजो भी चाहूँ मेरी हर इक चाह मोहब्बत हो ख्वाहिश है कि प्यार से सबको देखूँ मैं और मुझ पर पडने वाली हर निगाह मोहब्बत हो ### शिकवा शिकायत या गिला करो हमसे कायम मगर एक सिलसिला करो हमसे माना नहीं वक्त तुम्हारे पास हकीकत में तो … Continue reading हर निगाह मोहब्बत हो

bouquet 3158355 19202140131956

वजह तुम हो

इक बार हँस कर रोना नहीं चाहता मैं पाकर तुम्हें अब खोना नहीं चाहता मैं जिन्दगी दूर होती है तो बेशक हो जाए दूर तुमसे कभी होना नहीं चाहता मैं बनाई है खुदा ने खुद जिसे वो मूरत हो तुम बस गई है जो इन आँखों में वो सूरत हो तुम लाख कोशिशें करता हूँ … Continue reading वजह तुम हो