दुनिया में सबका दुलारा बनो
प्यारों में भी सबसे प्यारा बनो
आपके जन्मदिन पर है ये प्रार्थना
बडे होकर सफलता का सितारा बनो
हैप्पी बर्थडे टू यू….
♥♥♥♥
सारे परिवार का प्यार पाते रहो
चांद सूरज के जैसे जगमगाते रहो
हजारों बार आए आपका जन्मदिन और हर बार
ऐसे ही हँसते रहो मुस्कुराते रहो
हैप्पी बर्थडे टू यू…
♥♥♥♥
हँसती खेलती जिन्दगी मिले आपको
दुख दर्द न अब कभी मिले आपको
आपके जन्मदिन पर दिल से दुआ है
दुनिया में सबसे ज्यादा खुशी मिले आपको
हैप्पी बर्थडे टू यू..
♥♥♥♥
आपका फूल सा चेहरा मुरझाए ना कभी
भूलकर एक भी आंसू आंख से आए ना कभी
इस बार जन्मदिन पर आओ नजर उतार दूं
कोई बला आपको जीवन में सताए ना कभी
हैप्पी बर्थडे आपको दिल से..
♥♥♥♥
ना हाथी घोडा लाए है ना कार लाए हैं
बेटा हम तुम्हारे लिए दिल में प्यार लाए है
कभी कम न हो होठों से हंसी तुम्हारे इसलिए
तुम्हारे जन्मदिन पर दुआओं की बहार लाए हैं
हैप्पी बर्थडे टू यू ..
♥♥♥♥