मार मार कंकरिया देखो हँसत है
इससे परेशान सारा पनघट है
यशोदा तेरा कान्हा बडा नटखट है
यशोदा तेरा कान्हा बडा नटखट है
पीछे चले ये कभी आगे भागे
मानेगा इक दिन ये हमको गिराके
कुछ भी कहो यर कहाँ ये सुनत है
यशोदा तेरा कान्हा बडा नटखट है
छोटा बडा नाही देखे उमरिया
पीछे से गोपियन के खींचे चुनरिया
पीछा करो तो ये भागे झटपट है
यशोदा तेरा कान्हा बडा नटखट है
नटखट है चंचल है पर सबको भाए
इक दिन न आए तो जिया घबराए
अब तो हमें इसकी आदत लगत है
यशोदा तेरा कान्हा बडा नटखट है
यशोदा तेरा कान्हा बडा नटखट है